मुंबई के इस 'शापित' मॉल में फिर लगी आग
05 Mar 2022
726
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. इस बार यह आग भांडुप पश्चिम में स्थित ड्रीम्स मॉल में लगी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां पहुंच गयी और किसी तरह से आग को काबू में किया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है।
फायर ब्रिगेड अधिकारी के मुताबिक, आग की भयावहता को देखते हुए इसे लेवल 2 की आग घोषित किया गया। गनीमत रही कि कोविड गाइडलाइन के चलते मॉल बंद था, इसलिए कोई जनहानि की बात अभी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि पिछले साल भी इसी ड्रीम्स मॉल के थर्ड फ्लोर में बने सनराइज हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में आग लग गई थी। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही यह मॉल बंद है। अब उस घटना के ठीक एक साल बाद आग लगने की घटना फिर से सामने आई है।
पिछले साल हुए अग्निकांड में बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने जांच के बाद मॉल प्रशासन को ही इसका दोषी ठहराया था। बीएमसी ने मॉल की बिजली और वाटर सप्लाई काटने की सिफारिश की थी। इसके बावजूद आज लगी आग यह साबित करती है कि इसको लेकर बड़ी लापरवाही बरती गई है।
स्थानीय लोगों की मानें तो वे इस मॉल को एक शापित संपत्ति मानते हैं। उनका कहना है कि जब से यह मॉल बना है उसके बाद से यह 10 साल तक खाली रहा। इस मॉल का निर्माण HDIL ने किया है. बाद में HDIL के प्रमोटर्स पीएमसी बैंक घोटाले में फंस गए और जेल चले गए।
लोग आगे बताते हैं कि इस मॉल में दो बार पहले भी आग लग चुकी है। मॉल लगभग खाली ही रहता है. यहां सिर्फ मल्टीप्लेक्स और एक हॉस्पिटल ही चलता है। उनका कहना है कि इस मॉल में कई अवैध कंपनियों के भी ऑफिस हैं।