तारापुर MIDC में फिर लगी आग, 3 केमिकल प्लांट जल कर हुए ख़ाक

 09 Mar 2022  747
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
महाराष्ट्र (maharashtra) के पालघर (palghar) जिले के अंतर्गत आने वाले तारापुर एमआईडीसी (tarapour MIDC) में बीती रात एक केमिकल कंपनी में अचानक आग (fire) लग गई जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. जिस कंपनी में आग लगी उसका नाम निर्भया केमिकल कंपनी बताया जा रहा है. तारापुर एमआईडीसी के प्लॉट नंबर एन 96 में स्थित है निर्भया केमिकल कंपनी, जहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ये आग रात करीब साढ़े 10 बजे के आसपास लगी. 
 
आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं. आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये घटना उस समय हुई, जब कंपनी में प्रोडक्शन का काम चल रहा था. कारखाने में ज्वलनशील पदार्थ रखे होने के कारण आग व्यापक रूप से फैलती चली गयी और दुसरे प्लांट तक पहुंच गयी. आग की वजह से तीन प्लांट पूरी तरह से जल गए . आग लगने के तत्काल बाद कारखाने में मौजूद कर्मचारी कंपनी से बाहर निकल गए, जिसकी वजह से किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आयी .
 
वहीं दूसरी ओर आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर शुरूआती दौर में पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां जिसके बाद शुरू हुआ आग बुझाने के सिलसिला. उग्र होती आग पर काबू पाने के लिए दमकल की अन्य छह से सात गाड़ियां भी वहाँ पहुँच गयी, जिसके बाद 5 से 6 घंटे की कड़ी जद्दोजहद के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाने में दमकल विभाग की टीम को सफलता मिल गयी. इस दौरान स्थानीय पुलिस, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. फिलहाल आग पूरी तरह से शांत है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है फिलहाल आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आयी.