केंद्रीय रेल मंत्रालय ने मुंबईकरों दी बड़ी सौगात, एसी लोकल ट्रेनों के किराए में 50 फीसदी की कटौती

 29 Apr 2022  405

in24news/ संवाददाता 

मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन के यात्रियों के लिए मोदी सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है. केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया है कि केंद्रीय रेल मंत्रालय की तरफ मुंबई की ऐसी लोकल ट्रेन के किराए में 50 प्रतिशत की कटौती की गई है. मौजूदा समय में पड़ रही भीषण गर्मी और महगाई से इस फैसले के बाद लोकल यात्रियों को एक बड़ी राहत मिली है. बता दे कि  अब तक मुंबई के लोगों की यह शिकायत थी कि एसी लोकल ट्रेनों ( में वे इसलिए सफर नहीं कर पाते क्योंकि उसका किराया बहुत अधिक है. लेकिन मुंबईकरों की मांग को देखते हुए रेल मंत्रालय ने किराए में कटौती करने का फैसला किया है. इस फैसले से ना सिर्फ ऐसी लोकल में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा बल्कि सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कर पाएंगे. देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई एसी लोकल ट्रेन की दरों में कटौती करने के लिए केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे का आभार जताया है.देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबईकरों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि एसी लोकल तो शुरू की गई है लेकिन टिकट के दाम काफी महंगे हैं. इस कारण लोग एसी लोकल में सफर नहीं कर पाते थे. आज टिकटों की दर 50 फीसदी तक कम करने का फैसला लिया गया है. मुझे विश्वास है कि धीरे धीरे एसी लोकल ट्रेनों में पैसेंजरों की तादाद बढ़ेगी. मुंबईकर इस सुविधा का भरपूर लाभ उठा पाएंगे.