मुंबई में समुद्र के नीचे बुलेट ट्रेन के लिए बनेगा पहला अंडरवाटर सी टनल

 24 Sep 2022  490

ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़/मुंबई 

 

भारत का पहला अंडर वाटर सी टनल मुंबई में तैयार होने जा रहा है, जिसके तहत कुल 21 किलोमीटर के अंडरग्राउंड टनल में से 7 किलोमीटर का यह अंडरग्राउंड टनल होगा. इससे होकर यहां से बुलेट ट्रेन गुजरेगी. मसलन के तौर पर यदि आपने दिल्ली में या कोलकाता में अंडरग्राउंड मेट्रो में सफर किया है तो, करीब वैसे ही यह टनल जमीन के नीचे ना होकर समुद्र के नीचे होगा. इसके लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से टेंडर मंगवाया गया है. मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और ठाणे के शिलफाटा के पास स्टेशन के बीच अंडर वाटर सी टनल बनाया जाएगा. टेंडर के मुताबिक सी टनल की लंबाई 7 किलोमीटर होगी. मुंबई- अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर के लिए 21 किलोमीटर का टनल तैयार किया जाना है, इसमें से 7 किलोमीटर की दूरी इस अंडर वॉटर सी टनल से तय की जाएगी. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में सरकार बदलने के बाद मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम बड़ी तेजी से शुरू किया गया है. केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना बताई जा रही है. राज्य में बीजेपी और शिंदे गुट की सरकार बनने की वजह से केंद्र और राज्य में बेहतर तालमेल देखने को मिल रहा है. इसके लिए जल्दी-जल्दी टेंडर निकाले जा रहे हैं. बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स और ठाणे शिलफाटा के बीच इस अंडर वाटर सी टनल के लिए सर्वे और अन्य प्रारंभिक काम लगभग पूरे कर लिए गए हैं और इसके लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि समुद्र के नीचे 7 किलोमीटर लंबी सुरंग बनेगी. इस तरह का यह देश का पहला अंडरवाटर सी टनल होगा.