गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही पुलिस बस हादसे की शिकार

 12 Oct 2022  474
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़   
 
बिहार के छपरा सिवान पर बुधवार की सुबह हादसे की शिकार एक बस में अचानक आग लग गयी. दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से पुलिसकर्मियों को लेकर लौट रही इस बस की एक बाइक से टक्कर हो गयी थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि सवार समेत पूरी बाइक बस के नीचे घुस गयी और फ्यूल टैंक से टकरा गयी, जिसकी वजह से बस में आग लग गयी. वहीं बाइक समेत बस में फंसे सवार की आग में झुलसकर मौत हो गयी. इस दौरान बाइक सवार समेत दो अन्य युवकों के भी मौत की पुष्टि हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया. पुलिस विभाग के आलाधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा हादसा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के अनुसार बाइक और बस दोनों तेज गति से चल रहे थे. दोनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बस के नीचे फंस कर बाइक और उसके साथ बाइक चालक लगभग सौ गज तक घिसटता गया. उसी दौरान बाइक की टक्कर से बस के फ्यूल टैंक में आग लग गयी. इस हादसे की वजह से सिवान हाईवे पर देवरिया गांव के पास हड़कंप मच गया. दरअसल लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती के मौके पर उनके गांव सिताब दियारा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे. वहीं सभी पुलिसकर्मी उक्त कार्यक्रम में गृहमंत्री की सुरक्षा के लिए उसी बस में सवार होकर पहुंचे थे. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है.