मुंबई के सबसे उम्रदराज शेर की कैसे हुई मौत ?

 18 Oct 2022  791
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई
 
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में सबसे उम्रदराज शेर की मौत से हड़कंप मच गया. मृत शेर का नाम रविंद्र (Ravindra) था, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी. बता दें कि मुंबई के संजय गांधी नेशनल पार्क (SGNP) में लोग रविंद्र को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आया करते थे. रविंद्र नाम का बूढ़ा शेर लोगों की आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. वो लोगों के बीच काफी मशहूर था. वन विभाग के आईएफएस अधिकारी क्लेमेंट बेन (Clement Ben) से मिली जानकारी के मुताबिक संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में रखे गए शेर रविंद्र की सोमवार की शाम अचानक मौत हो गयी. वो पिछले दो सालों से बढ़ती उम्र के चलते कई दिक्कतों से ग्रसित था और फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाक़ चल रहा था. मंगलवार को रविंद्र नाम के मृतक शेर का पोस्टमार्टम किया गया. बता दें कि जब रविंद्र को मुंबई के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में लाया गया था तब उसकी उम्र महज चार साल थी. उसे 21 सितंबर 2009 को बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क (Bannerghatta zoo) से मुंबई के संजय गांधी नेशनल पार्क में लाया गया था. 90 के दशक में लगभग 12 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले संजय गांधी नेशनल पार्क में शेर व बाघों की सफारी कराई जाती थी. उस दौरान यहां लोगों में शेर की सफरी का एक अलग क्रेज था. इसके लिए आज भी लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता है. लेकिन यहां जानवर बढ़ती उम्र या बीमारी की वजह से मरते जा रहे हैं, जो पार्क प्रशासन के लिए चिंता की बात है. रवींद्र के मरने के साथ ही पार्क में अब बस एक ही शेर बचा है और उसका नाम जेस्‍पा (Jespa) है. फ़िलहाल वह 12 साल का है. शायद इसी बात का ध्यान रखते हुए महाराष्ट्र वन विभाग संजय गांधी नेशनल पार्क में गुजरात से एक नर और एक मादा शेर को लाने की योजना बना रहा है. इसके लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) से अनुमोदन प्राप्त करना जरूरी होगा. हालांकि, संजय गांधी नेशनल पार्क में शेरों की घटती संख्‍या को देखते हुए पिछले चार साल से गुजरात से प्रजनन योग्य शेरों को लाने की कवायद की जा रही है. फिलहाल उम्रदराज रविंद्र नाम के शेर की मौत के बाद वन विभाग प्रशासन सतर्क हो गया है.