दिवाली के मौके पर पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग

 25 Oct 2022  1588

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

महाराष्ट्र के पालघर जिले के अंतर्गत आने वाले विरार इलाके में पटाखे के एक गोदाम में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। कोरोना वायरस की शुरुआत के करीब दो साल बाद लोग दिवाली का त्यौहार विरार इलाके में बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहे थे. हर तरफ रंग बिरंगी लाइटें जगमगा रही थी, हर तरफ पटाखों के फोड़ने की आवाज गूंज रही थी कि इसी बीच विरार पूर्व के गोपचर पाडा परिसर में कुछ लड़के पटाखा फोड़ रहे थे, कि तभी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में स्थित फटाका गोदाम के अंदर पटाखे की चिंगारी चली गई और उसके कारण गोदाम में भीषण आग लग गयी।पटाखों के विस्फोट और धुंए को देख कर चारो तरफ अफरा तफरी मच गई।बिल्डिंग में रहने वाले सभी रहवासी जान बचाकर बिल्डिंग से बाहर निकल आये. वहीं इस आग की खबर मिलते ही वसई - विरार दमकल विभाग की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।और कड़ी मशक्क्त के बाद दमकल की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तबतक गोदाम का सारा सामान जलकर खाक हो गया।गनीमत इस बात की है की इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।