कोविड स्ट्रेन के 6 मामले आए सामने

 29 Dec 2020  2247

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
दुनिया भर में हड़कंप मचानेवाली महामारी कोरोना की गति में धीर-धीरे कमी आई है. आज भारत में कोविड -19 के नए स्ट्रेन के छह मामले दर्ज किये गए हैं. कहा गया है कि यह 70 फीसदी अधिक संक्रामक है और कुछ दिनों पहले ब्रिटेन में पहली बार दर्ज किया गया था. सभी छह मरीज हाल ही में ब्रिटेन से लौटे हैं. एक सरकारी बयान के अनुसार बेंगलुरु के निम्हांस में तीन नमूने, सीसीएमबी हैदराबाद में दो और एक एनआईवी पुणे में परीक्षण किए गए. सभी छह संक्रमित लोगों को देश में संबंधित राज्य सरकारों द्वारा नामित स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में आइसोलेशन में रखा गया है. संक्रमित लोगों के करीबी संपर्क को भी क्वारंटीन किया गया है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,432 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,02,24,303 हो गई है. 252 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,48,153 है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,68,581 और कुल रिकवरी की संख्या 98,07,569 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक़ भारत में 28 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,98,01,749 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,83,695 सैंपल कल टेस्ट किए गए. सोमवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 564 नए कोरोना के मामले, 959 रिकवरी और 21 मौतें रिपोर्ट की गई. दिल्ली में अब कुल मामले: 6,23,415, कुल रिकवरी: 6,06,644, मृत्यु: 10,474 और सक्रिय मामले: 6,297 हैं. बता दें कि जल्द ही लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी हो रही है.