होस्टल में कोरोना की चपेट में दो सौ से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक
25 Feb 2021
3556
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का कहर लगातार लोगों को परेशान करने की गति बढ़ा दी है. महाराष्ट्र में इसका आतंक कुछ ज़्यादा ही है. महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों में एक तेजी के बीच, 229 स्कूली छात्रों और तीन स्टाफ सदस्यों को राज्य के वाशिम जिले में एक छात्रावास में पॉजिटिव पाया गया है. स्कूल परिसर को कथित तौर पर एक कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है. इस छात्रावास में रहने वाले कुल 327 छात्र ज्यादातर अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, वाशिम, बुलढाणा और अकोला से हैं. इनमें से कुछ जिलों ने हाल के सप्ताहों में कोविड -19 मामलों में स्पाइक में योगदान दिया है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 16,738 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,46,914 हुई. 138 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,705 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,51,708 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,38,501 है. देश में कुल 1,26,71,163 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,38,29,658 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,93,383 सैंपल कल टेस्ट किए गए. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 200 नए मामले सामने आए हैं. 115 लोग डिस्चार्ज हुए और 2 लोगों की मृत्यु हुई है. मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,413 है जिसमें 23 सक्रिय मामले, 4,380 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज बुधवार को कहा कि मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जिनको कोई दूसरी बीमारी है उनका टीकाकरण किया जाएगा. 10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीका लगाया जाएगा. जावड़ेकर ने कहा कि जो 10 हजार सरकारी केंद्रों पर जाकर टीका लगवाएंगे उनको मुफ्त टीका लगेगा और जो निजी अस्पताल में लगावाएंगे उनको शुल्क देना होगा. शुल्क कितना होगा इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग 2-3 दिन में घोषणा करेगा. गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन से बचने की जिम्मेदारी फिलहाल जनता पर छोड़ रखी है.