कोरोना ने मराठवाड़ा में ली आठ लोगों की जान
02 Mar 2021
1228
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना ने एकबार फिर अपना दायरा फैलाना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में ख़तरा कुछ ज्यादा ही बढ़ा नज़र आ रहा है. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 647 नये मामले सामने आए और आठ मरीजों की मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज दी। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गई जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 225 नये मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। इसके बाद नांदेड़ में 20 मामले आए और दो लोगों की मौत, लातूर में 41 नए मामले तथा दो की मौत, परभणी में 33 नए मामले और एक की मौत, जालना में 178 नए मामले, बीड में 52 नए मामले, हिंगोली में 22 और उस्मानाबाद में 8 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि दूर दौर का टीकाकरण देश में शुरू है.