नागपुर में नई दिल्ली एक्सप्रेस से 12 किलो गांजा बरामद

 09 Jun 2021  765

पारस बैसवारे/ नागपुर
नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस में एक लाख 27 हजार 470 रुपए का गांजा बरामद हुआ है। आरपीएफ जवान द्वारा ट्रेन क्रमांक 02851 में से 12 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। जानकारी के मुताबिक़ ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रात लगभग 12 बजे रुकने के बाद ऑन ड्यूटी आरपीएफ जवान को सूचना मिली कि उक्त ट्रेन के कोच नं एस 2 में सीट नंबर 65 के एक लावारिस बैग है। यह सूचना मिलते ही आरक्षक बबन मौर्या, भागवत बाजड और आरपीएफ थाना नागपुर के आरक्षक मुकेश चौहान ने ट्रेन में जाकर जांच की। जांच के दौरान उन्हें सीट के नीचे दो लावारिस बैग नजर आए। उन्होंने यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी भी यात्री ने बैग पर अपना मालिकाना हक नहीं जताया। वहीं बैग में से गांजा की गंध आने पर बैग को आरपीएफ स्टाफ द्वारा जब खोलकर देखा गया तो उन्हें गांजा मिला। उसके बाद की कार्रवाई से गांजा की तस्करी करनेवालों में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि पूरी कार्रवाई मध्य रेल के वरिष्ठ सुरक्षा मंडलआयुक्त आशुतोष पांडे के मार्गदर्शन में की गई।