CRPF के कोबरा बटालियन ने १५ नक्सलवादियों को मार गिराया

 17 May 2017  1665
ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़, मुंबई

छत्तीसगढ़  के चिन्नबोड़केल, पुवर्ती और रायगुडम के जंगलो के थानाक्षेत्र में नक्सलवादी और हिंदुस्तानी सीआरपीएफ जवानो की मुठभेड़ हुई। छत्तीसगढ़ के थानाक्षेत्र में हुई मुठभेड़ लगातार ३ दिनों से चल रही थी। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के बटालियन ने १५-२० नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है, दरअसल इस ऑपरशन को कामयाब बनाने के लिए सीआरपीएफ के जवान, डीआईजी, जिला बल और कोबरा के जवान एक साथ आए, इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया उनका नाम भदोही उपाध्याय है।

पुलिस के मुताबिक़ नक्सलवादियों के खिलाफ ३ दिनों तक ऑपरेशन चलाया गया जिसमे 1०० से 150 नक्सलवादियों को घेरा गया था। लेकिन यहाँ हैरान करने वाली बात ये थी कि पहली बार नक्सलवादी कोबरा जवानो के वर्दी में आये थे। सीआरपीएफ डीआईजी के बयान के मुताबित इस लड़ाई में उनके साथ लगभग ३५० जवान शामिल थे और तीन दिन से लगातार नक्सलवादियों की जवानो के साथ मुठभेड़ हो रही थी हालाँकि अभी तक पुलिस को नक्सलीयो का मृत शरीर नहीं मिला है पर जगह-जगह मिले खून और घसीटने के निशान है, और इसी के आधार पर मारे गए नक्सलवादियों की संख्या का अंदाजा लगाया गया है। साथ ही ये भी शंका व्यक्त की गयी है कि नक्सलवादी अपने साथियों का शव भी ले गए