फर्जी कागज़ात पर ज़मानत दिलानेवाला गिरोह गिरफ्तार

 18 Jun 2021  567

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड शहर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो मोरवाडी, पुणे कोर्ट में फर्जी दस्तावेज के आधार पर गंभीर अपराध के अपराधियों को जमानत देने का काम किया करता था। इसके बदले में यह गिरोह एक निर्धारित मोटी रकम लेता था। बाद में रिहा अपराधी और जमानतदार छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने के लिए विधी मंत्रालय को पत्राचार करेगी कि आज तक कितने लोगों को फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमानत दी गई और कौन कौन से वकीलों के वकीलनामा पत्र से जमानत दिलाई गई!। इस बारे में पुलिस अदालतों में रिकॉर्ड जांच करने के लिए अनुमति मांगेगी। जिन वकीलों के इस फर्जीवाडा में नाम उजागर होंगे उनके विरुद्ध अपराध दर्ज किया जाएगा, उनको आरोपी बनाया जाएगा। साथ ही जमानत से रिहा अपराधियों की जमानत रद्द करने के लिए माननीय कोर्ट से अपील की जाएगी। पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने पत्रकार परिषद में ऐसी जानकारी दी। बता दें कि चोरी, डकैती, सेंधमारी और  पॉक्सो जैसे गंभीर अपराधों में गिरफ्तार आरोपियों को जमानत देने के लिए फर्जी आधार कार्ड, राशन कार्ड, सातबारा जैसे सरकारी दस्तावेज के आधार पर जमानत देने के लिए पिंपरी क्षेत्र में एक गिरोह सक्रिय था। फिलहाल आगे की जांच में पुलिस लग गई है।