गुजरात में दो कंटेनर्स से तीन हजार किलो हेरोइन जब्त

 21 Sep 2021  509

संवाददाता/in24 न्यूज़.
नशे के सौदार लगातार अपने मंसूबो को अंजाम देने में लगे हैं पर इसबार उन्हें जबरदस्त झटका लगा है। गुजरात के कच्छ स्थित मुंद्रा पोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है कि करीब 9,000 करोड़ रुपए की कीमत की 3,000 किलो हेरोइन पकड़ी गई। ये हेरोइन अफगानिस्तान से लाई गई थी और इसे दो कंटेनर्स से जब्त किया गया। दो आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं। इस मामले में सबसे बड़ा खुलासा ये हुआ है कि हेरोइन को टेलकम पाउडर के नाम पर अफगानिस्तान से अदाणी के मुंद्रा पोर्ट पर आयात किया गया था। इसे आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित आशी ट्रेडिंग फर्म ने आयात किया था। डीआरआई ने कहा कि एक कंटेनर में लगभग 2,000 किलोग्राम (4,409 पाउंड) हेरोइन और दूसरे में लगभग 1,000 किलोग्राम की खेप अफगानिस्तान से आई थी और इसे ईरान के एक बंदरगाह से गुजरात भेज दिया गया था। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई अफगान नागरिकों को एजेंसियों ने हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तालिबान-आईएसआई के संभावित संबंध के लिए उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। गांधी नगर सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के विशेषज्ञों ने पदार्थ की जांच की और पाया कि यह बहुत उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन है जो संभवतः अफगानिस्तान में उत्पन्न हुई थी। बता दें कि मुंबई में भी नशा के सौदागरों के खिलाफ एनसीबी ने मोर्चा खोल रखा है।