Mumbai : 5 करोड़ से ज्यादा कर ड्रग्स बरामद एक आरोपी गिरफ्तार

 22 Nov 2021  520
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (mumbai) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (narcotics control bureau) और मुंबई पुलिस (mumbai police) की एंटी नारकोटिक्स सेल (anti narcotics cell) की टीम ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इन सबके बावजूद ऐसा लगता है कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के जेहन में कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है.
 
इसी कड़ी में मुंबई पुलिस की डीसीबी - सीआईडी यूनिट 4 की टीम ने इंफॉर्मेशन नेटवर्क के आधार पर नाइजीरियाई मूल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से तकरीबन 5 करोड़ 40 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के ड्रग्स बरामद किए गए हैं. जिस नाइजीरियाई पेडलर को हिरासत में लिया गया है, उसके पास 5 किलो एमडी (MD drug) जिसे मेफेड्रोन कहा जाता है और 200 ग्राम कोकीन बरामद किया गया है. गिरफ्तार नाइजीरियाई ड्रग पेडलर को कोर्ट में पेश किया गया जहां से माननीय न्यायपालिका ने उसे 25 नवंबर तक क्राइम ब्रांच की कस्टडी में भेज दिया है.
 
आपको बता दें इन दिनों ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ मुंबई पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है.