महाराष्ट्र : मंदिर को RDX से उड़ाने की धमकी देने का एक और मामला आया सामने

 02 Dec 2021  478
महाराष्ट्र में मंदिरों को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी देने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. नया मामला बीड जिले के अंबेजोगाई शहर में स्थित माता योगेश्वरी मंदिर का है, जिसे आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गयी है, साथ ही 50 लाख रुपए की भी मांग की गयी है. इससे पहले भी महाराष्ट्र के बीड जिले के परली में स्थित प्रभू वैद्यनाथ मंदिर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी पत्र के जरिए दी गयी थी, इस मामले में भी धमकी भरा पत्र जारी किया गया है.

वैसे आपको बता दें कि अंबाजोगाई क्षेत्र में स्थित माता योगेश्वरी मंदिर काफी प्राचीन मंदिर बताया जाता है, और यहां पर दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. लेकिन मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी देने का दूसरा मामला सामने आने से यहां हड़कंप मचा हुआ है. मंदिर के ट्रस्टी सचिव शरद लोमटे को यह धमकी भरा पत्र मिला था. पत्र भेजने वाले शख्स ने अपने आप को ड्रग माफिया और बड़ा गुंडा बताते हुए 50 लाख रूपये की मांग की है, साथ ही रुपए न मिलने पर मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है. यही नहीं, अज्ञात शख्स ने पैसे किसके पास और कहां भजने हैं इसका मोबाइल नंबर सहित इसका भी उल्लेख किया है. पत्र के सामने आने के बाद शरद लोमटे ने इसकी शिकायत अंबेजोगाई शहर पोलीस थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है.