जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना और आतंकवादी के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी मारा गया

 22 Jan 2022  281

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के शोपियां (shopiyan) जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना (indian army) ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के किलबाल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर सेना ने यह कार्रवाई की थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया था। लेकिन उसी दौरान छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। 

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक गोलीबारी जारी थी। इस गोलीबारी में एक आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया जबकि अन्य के खिलाफ कार्रवाई जारी थी.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) और लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सशस्त्र बलों के लिए 2021 को ऐतिहासिक साल रहा। भारतीय सेना के एक टॉप ऑफिसर ने शनिवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में आक्रामक मंसूबों के खिलाफ खड़े होने में साहस दिखाया।