नवी मुंबई में घर देने के नामपर ठगी

 20 Mar 2018  1251

 संवाददादता/in24 न्यूज़ 

नवी मुंबई में लोगों को लोगों को घर का सपना दिखाकर करोडो रूपए की ठगी करने वाले शांति लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है २०० लोगो को मकान देने का झांसा देकर ठगी करने वाले बिल्डर को नवी मुंबई इकनोमिक ओफ्फेंस विंग ने गिरफ्तार किया है । पुलिस के हत्थे चढ़े इस आरोपी ने लोगों को अपने मकान का ख़्वाब दिखाकर उनके मेहनत की गाढ़ी कमाई के करोडो रूपए की ठगी के वारदात को अंजाम दिया है ।

नवी मुंबई पुलिस गिरफ्त में आए इस शख्स का नाम शैलेश दावड़ा बताया जा रहा है पुलिस के अनुसार ये आरोपी बालाजी गोकुलदास एन्ड सन्स कंपनी का मालिक है जिस कंपनी ने लोगों को घर का झांसा देकर करोडो की लूट को अंजाम दिया था आपको बता दें की इस कंपनी ने लोगों को 2०१६ तक रो हाउस देने का वायदा किया था लेकिन वह सिर्फ वह झांसा देकर लोगो को ठगी का शिकार बनकर वहां से रफूचक्कर हो गया था 

नवी मुंबई पुलिस ने फिलहाल आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा ४२० , ४०६ , ३४ , के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल है ?