सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना पर 3 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप

 22 Oct 2018  1250
संवाददाता/in24न्यूज़।

सीबीआई में घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है. सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना और डायरेक्टर अलोक वर्मा खुलकर आमने सामने आ गए हैं. दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी की इससे दयनीय स्थिति क्या होगी जब एजेंसी को संभालने वाले वाले की सवालों में घेरे में हों. सीबीआई की यह लड़ाई अब राजनीति में भी तब्दील होती जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के रिश्वत मामले में फंसने पर हमला किया. स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना पर मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोपी मीट व्यापारी मोइन कुरैशी से 3 करोड़ रुपए की घूस लेने का आरोप है.

 

सीबीआई ने राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. कारोबारी सतीश सना की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. सना मोइन कुरैशी से 50 लाख रुपये लेने के मामले में जांच के घेरे में था. इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी का नेतृत्व अस्थाना कर रहे थे. सीबीआई ने साना की शिकायत के आधार पर स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना, सीबीआई डीएसपी देवेंद्र कुमार, मनोज प्रसाद, कथित बिचौलिए सोमेश प्रसाद और पर भी मामला दर्ज किये. इस आरोप को लेकर हर तरफ चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.