सीबीआई भी जांच के घेरे में

 23 Oct 2018  1155

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
 देश की सबसे विश्वसनीय एजेंसी सीबीआई पर जिन देशवासियों को सबसे ज्यादा भरोसा है अब वही जांच के कठघरे में खड़ी है. आपको बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो के टॉप बॉस आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच बढ़ा विवाद सुर्खियों में है। दरअसल, एजेंसी ने अपने ही स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना पर केस दर्ज किया है। एफआईआर में उन पर मांस कारोबारी मोइन कुरैशी से 3 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस मामले में दखल दिया। डायरेक्टर वर्मा की पीएम से मुलाकात हुई और एक घंटे के भीतर ही केस से जुड़े डीएसपी रैंक के अधिकारी देवेंद्र कुमार गिरफ्तार हो गए। कुछ देर बाद तमाम अधिकारियों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापे मारे।
आपको बतादें कि राकेश अस्थाना 1984 बैच के गुजरात आईपीएस अफसर इस समय सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर पद पर हैं। चर्चित चारा घोटाला और गोधरा ट्रेन कांड भी इन्हीं की देख रेख में हुआ था.