1 करोड़ 75 लाख सोने की चोरी में दो सगे भाई गिरफ्तार।

 23 Mar 2019  1272

संवाददाता/in24 न्यूज़।

मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक ज्वेलरी कारखाने में हुई पौने दो करोड़ रुपये के सोने की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो लोग गिरफ्तार। .वहीं चोरी की वारदात में चारकोप पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है  ... पुलिस ने करीब दो महीने की कड़ी मशक्कत और अथक प्रयासों के बाद आखिरकार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है जोकि आपस में सगे भाई हैं  ... दरअसल मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन की हद में मोमाई ज्वेलर्स कारखाने में की तिजोरी से लगभग 6kg ,224किलोग्राम सोने (1करोड़ 75 लाख) की चोरी हुई थी जिसमे कथित आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद तथ्यों को मिटाने के लिए मोमाई ज्वेलर्स के कारखाने में आग लगा दी थी  ... पुलिस की यदि माने तो गिरफ्तार दोनों भाई इस ज्वेलरी कारखाने में काम करते थे जहां इन्होने योजनाबद्ध तरीके से पहले पैने दो करोड़ रुपये कीमती सोने की चोरी की और फिर कारखाने में आग लगाकर उसे जलाने की कोशिश की ताकि ज्वेलरी कारखाने के मालिक को ये लगे कि कारखाने का सोना भी आग में जलकर राख हो गया। लेकिन किसी कारणवश कारखाने में आग पूरी तरह से नहीं लग पाई और दोनों भाई चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने इन दोनों सगे भाइयों की तलाश पश्चिम बंगाल, हैदराबाद, गुजरात,कर्नाटक,और मुम्बई से विरार तक हर जहा तलाश की लेकिन दोनों आरोपी बिहार के औरंगाबाद शहर में छिपे थे। पुलिस गुप्त सूचना के माध्यम से दोनों सगे भाई शोरीफ किरामत शेख और आरिफ किरामत शेख को बिहार के औरंगाबाद जिले के एक होटल से गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 4 किलोग्राम , 282ग्राम चुराया गया सोना बरामद कर लिया है। दोनों चोर सगे भाई  शोरीफ किरामत शेख और आरिफ किरामत शेख पश्चिम बंगाल के कालीनगर जिला पूर्व वर्धमान के रहने वाले हैं  ... रातों रात अमीर बनने का सपना देख रहे ये दोनों फिलहाल जा पहुंचे है हवालात जहां पुलिस इनसे लगातार ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बाकि बचे सोने को आरोपियों ने कहाँ कहाँ खपाया और किसे बेचा  ... साथ इस वारदात में उनके साथ और कौन कौन लोग शामिल हैं   ...