बनावटी दस्तावेज से जमानत करवाने वाला गिरफ्तार

 11 Aug 2019  968
संवाददाता/in 24 न्यूज़। 
 महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अम्बरनाथ में बनावटी दस्तावेज के आधार पर नामजद आरोपियों के जमानत का बड़ा खुलासा शिवाजीनगर पुलिस ने किया है जेल में कैद या अन्य किसी कानूनी मामले में गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों से मोटी रकम ऐंठ कर बनावटी दस्तावेज के जरिये आरोपियों की जमानत करवाने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी का नाम रामआश्रय अटवारु जैसवार बताया जा रहा है जिसकी उम्र (46) साल के आसपास है ये मामला तब सामने आया जब कथित व्यक्ति के खिलाफ सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संजय अहवाड़ नामक .कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन ने शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। सूत्रों के मुताबिक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संजय अहवाड़ को मुखबिरों से गुप्त सूचना मिली थी कि अम्बरनाथ के सिद्धि विनायक अपार्टमेंट के फ्लैट नं.10 में रहने वाला 46 वर्षीय राम आश्रय जैसवार विभिन्न लोगो के नामो का राशन कार्ड ,नगर पालिका व उल्हासनगर मनपा की टैक्स पावती खुद ही बनाकर उस पर बनावटी मुहर लगवाकर विभिन्न न्यायालय से आरोपियों की जमानत करवाने में लिप्त है। गुप्त सूचना के आधार पर संजय अहवाड़ ने स्थानीय पुलिस की मदद से उसके घर पर छापा मारा तो चौकाने वाली बात सामने आई, रामाश्रय के घर से 6-7 विभिन्न नामो का राशन कार्ड, मनपा,व उल्हासनगर मनपा की टैक्स पावती व उस पर लगने वाले मुहर बरामद हुए जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।संजय अहवाड़ की शिकायत पर शिवाजी नगर पुलिस ने 420,467,468 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं शिवाजीनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां न्यायालय ने उसे 14 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है आगे की जाँच शिवाजी नगर  पुलिस कर रही है