हनीप्रीत की जमानत मंजूर

 06 Nov 2019  837

संवाददाता/in24 न्यूज़।    
राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को बड़ी राहत मिली है क्योंकि उसकी जमानत वाली अर्जी मंजूर हो गई है. गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सहयोगी हनीप्रीत को पंचकूला में हुए दंगों के प्रकरण में हाईकोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने उसकी जमानत मंजूर कर ली है. इससे पहले जब कोर्ट में सुनवाई हुई थी तब अदालत ने उस पर लगाई गई देशद्रोह की धाराएं हटा दी थीं. उसके वकील ने इसके बाद कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दायर की थी. इस मामले में हनीप्रीत की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई थी. वर्तमान में वह अंबाला की जेल में बंद है. पंचकूला में गत 25 अगस्त, 2017 को दंगे भड़के थे. यह बवाल तब मचा था, जब गुरमीत राम रहीम पर चल रहे आपराधिक प्रकरणों का अदालती फैसला आने वाला था. राम रहीम के अनुयायियों ने इस फैसले के खिलाफ अराजकता का माहौल खड़ा किया था. गुरमीत के साथ हनीप्रीत को भी कोर्ट ने दोषी पाया था. उस पर पंचकूला में हिंसा भड़काने का आरोप था. इसके बाद से वह अंबाला जेल में बंद थी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजय संधीर की कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई.