मुंबई के फाइव स्टार होटलों को उड़ाने की ईमेल से मिली धमकी

 20 Feb 2020  704
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
मुंबई में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ई-मेल भेज कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी. इसकी सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित फाइव स्टार होटलों और अंधेरी, जुहू, सांताक्रूज़ और मीरा रोड में सुरक्षा बढ़ा दी है. मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर संतोष रस्तोगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आतंकवाद निरोधक दस्ता और क्राइम ब्रांच के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं. इस ई-मेल की अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. पश्चिमी उपनगरों के 4 फाइव स्टार होटलों को धमकी भरे ई-मेल मिले हैं. हम इस मामले को देख रहे हैं. बम निरोधक और डिस्पोजल स्क्वॉड को होटलों के परिसर में तैनात किया गया है.'  एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.पुलिस ने बताया कि ई-मेल में लिखा है, 'हम लश्कर-ए-तैयबा सेंट्रल विलायत ऑफ पाकिस्तान और खलीफा समर्थकों ने आपके होटल में अपने बंदे भेजे हैं. अगर आप हमारी मांगों को नहीं मानते हैं तो हर जगह विस्फोट होगा. हमें 100 बिटक्वाइन का भुगतान करें।