रिया और शोविक के बेल पर फैसला कल

 10 Sep 2020  580

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच के बाद ड्रग्स मामले में भायखला जेल में कैद एक्टर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने अपना फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रखा है। इसका मतलब रिया और शोविक को एक और रात भायखला जेल में गुजारनी पड़ेगी। गौरतलब है कि ड्रग्स मामले में शोविक चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को गिरफ्तार किया था और एक्ट्रेस एक रात एनसीबी के लॉकअप में गुजारी थी। बाद में कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की जेल सुनाई थी। रिया और शोविक चक्रवर्ती सहित कुल छह आरोपियों की बेल याचिका पर सेशन कोर्ट कल अपना फैसला सुनाएगा। इस मामले में सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला कल शुक्रवार तक सुरक्षित रखा है। रिया चक्रवर्ती के वकील के साथ बहस के बाद पब्लिक प्रॉसीक्यूटर ने एनसीबी की तरफ से अपनी दलील में कहा कि कितना पैसा लगा ड्रग्स के लिए वो बहुत जरूरी नहीं है और अदालत ने रिया की इंटेरोगेशन स्टेटमेंट पढ़ी है। एनसीबी ने पूरी शिद्दत से जमानत याचिका का विरोध किया और एनसीबी के सीनियर अधिकारी समीर वानखेडे कोर्ट में ही मौजूद रहे। एनसीबी ने मामले की और जांच की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि यह मामला अभी खत्म नहीं हुआ है जांच जारी है।  इसलिए रिया और शोविक का न्यायिक हिरासत में रहना जरूरी है। बता दें कि एनसीबी की टीम चार-पांच दिन से घर तक नहीं गई है और लगातार जांच कर रही है। 27ए  की नारकोटिक्स एक्ट की धारा रिया और शोविक के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है, क्योंकि रिया और शोविक ने जो ड्रग खरीदी वो निजी उपयोग के लिए नहीं थी, बल्कि दूसरों के लिए थी। इसलिए दोनों को बेल मिलने की उम्मीद कम ही है. बहरहाल कल इसपर फैसला आने के बाद रिया और शोविक के भविष्य का पता चल ही जाएगा.