वाहनों को चुराकर काटने वाले तीन आरोपी पुलिस के शिकंजे में

 15 Sep 2020  539
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

अपराधियों को भी अपराध के लिए एक से एक आईडिया आता है. हापुड़ स्थित कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को वाहनों की चोरी करने और उनको अवैध रूप काटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों में दो कबाड़ी और एक वाहन चोर शामिल है। पुलिस ने उनसे चोरी की गई पांच बाइक, एक स्कूटी एवं अन्य सामान बरामद किया है। सिम्भावली पुलिस ने भी दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई सात बाइक बरामद की है। जनपद में वाहन चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को वाहनों की चोरी करने और उनका अवैध रूप से कटान करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मजीदपुरा निवासी अमजद, नाजिम उर्फ लड्डू और ईंदगाह काॅलोनी निवासी शाहिल उर्फ गुड्डू बताए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने पकड़्र गए बदमाशों से पांच बाइक, एक स्कूटी और अन्य सामान बरामद किया। पकड़े गए चोरों ने पूछताछ किए जाने पर बताया कि वे जनपद में अलग-अलग स्थानों से वाहनों की चोरी कर उन्हें काट देते थे। बाद में वे उनके पुर्जों को महंगे दामों पर बेच देते थे।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना सिम्भावली पुलिस ने भी मंगलवार को दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की गई सात बाइक बरामद की हैं। इस दौरान उनके दो साथी फरार हो पाने में सफल हो गए। पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपने नाम थाना सिम्भावली के ग्राम बंगोली निवासी मोहित कुमार यादव और धीरज कुमार बताए। उन्होंने अपने फरार साथियों के नाम ग्राम मुरादपुर निवासी नदीम और नाजिम बताए हैं। वाहन चोरों ने बताया कि वे दोनों अपने अन्य साथियों के साथ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से दोपहिया वाहनों की चोरी कर अन्य जनपदों में जाकर बेच देते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन चोरों की धरपकड़ का अभियान जारी रहेगा। इस गिरफ्तारी के बाद लोगों ने इन चोरों से राहत की सांस ली है.