ड्रग्स मामले में एनसीबी के हत्थे चढ़े पांच आरोपी

 18 Sep 2020  539

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती के बयान के बाद एनसीबी लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी के ज़रिये आरोपियों की धर-पकड़ कर रही है. एनसीबी ने गुरुवार को मुंबई के अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारकर पांच लोगों को हिरासत में लिया। इनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है। इन पांचों से पूछताछ में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के नाम का खुलासा हो सकता है। इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने भी कई नामचीन सेलेब्रिटीज के नाम का खुलासा किया है। हालांकि, एनसीबी ने इनमें से किसी को समन नहीं भेजा है। एनसीबी के ज्वाइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े के मुताबिक, एनसीबी मुंबई ने हिमाचल प्रदेश के एक किलो चरस के साथ ड्रग्स पेडलर राहिल विश्राम को हिरासत में लिया है। एनसीबी ने उसके पास से 4.5 लाख रुपए नकद भी जब्त किए। वह सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से संबंधित अन्य पेडलर्स से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि राहिल विश्राम के सुशांत सिंह से जुड़े ड्रग्स तस्करों से सीधे संबंध हैं। राहिल के अनुज केसवानी, कैजान और शोविक चक्रवर्ती के साथ सीधे लिंक पाए गए हैं। मुंबई से पकड़े गए ड्रग पेडलर सूर्यदीप मल्होत्रा को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुशांत सिंह मामले की जांच कर रही एनसीबी ने सूर्यदीप को मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती से कनेक्शन के आरोप में गिरफ्तार किया था। कहा जा रहा है कि सूर्यदीप कॉलेज के समय से ही शौविक का अच्छा दोस्त रहा है। सूर्यदीप मल्होत्रा मुंबई की नामी हस्तियों को ड्रग सप्लाई करता था। बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने शुरू में ड्रग्स मामले से खुद को अलग बताया था, पर बाद में उसने जब इससे जुड़े लोगों के नाम बताये तो एनसीबी ने उनकी गिरफ़्तारी शुरू कर दी.