स्कूल में महिला टीचर के शोषण के बाद बाथरूम में प्रबंधक ने लगाया सीसी टीवी

 23 Sep 2020  551

संवाददाता/in24 न्यूज़.
स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है. मगर कई बार ऐसे मामले आते हैं जिससे मंदिर भी शर्मसार होने को मजबूर हो जाता है. एक स्कूल के प्रबंधक और उसके बेटे पर महिला टीचरों ने आरोप लगाया है कि वह उनका शोषण कर कर रहे हैं। महिला टीचरों ने आरोप लगाया कि पिछले कई महीने से उन्हें सैलरी नहीं दी गई है। इसके अलावा गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के बाथरुम में सीसीटीवी लगाए गए हैं और उनकी अश्लील तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। जबकि आरोपी प्रबंधक ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर का है। यहां के ऋषभ एकेडमी में महिला टीचरों के यौन शोषण मामले में संचालक रंजीत जैन और बेटे अभिनव जैन के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जल्द दोनों की गिरफ्तारी हो सकती है। बता दें कि  मेरठ के सदर बाजार में ऋषभ एकेडमी नाम का स्कूल है। यहां की 52 महिला टीचरों ने स्कूल के प्रबंधक पर सैलरी न देने और बाथरुम में सीसीटीवी कैमरे के जरिए उन पर निगाह रखने और अश्लील फोटो लेकर और उन्हें ब्लैकमेल कर उन के साथ गलत काम करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। एएसपी कैंट ईरज राजा और सदर थाने की पुलिस स्कूल पहुंचकर पूरे मामले में पूछताछ और जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि रंजीत जैन और उनके बेटे अभिनव जैन के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपी स्कूल प्रबंधक रंजीत जैन ने कहा कि यह सारे आरोप बेबुनियाद हैं और फंसाने के लिए लगाए गए हैं। रंजीत जैन ने कहा कि एक साजिश के तहत यह सब किया जा रहा है और मुझे परेशान किया जा रहा है। बहरहाल ये पूरा मामला शक के घेरे में है और असली सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ पायेगी.