शराबी बेटे की सुपारी देकर मां ने करवाई हत्या

 25 Sep 2020  505

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शराब कई बार हत्या का कारण बन जाती है. तेलंगना में एक कलयुगी मां ने सुपारी देकर शराबी बेटे की हत्या करवाई। यह घटना मंचिरियाल जिले के जयपुर मंडल क्षेत्र के नजीरपल्ली गांव में प्रकाश में आई है। जयपुर के एसीपी जी नरेंद्र ने मीडिया को बताया कि जयपुर मंडल के नजीरपल्ली निवासी लक्ष्मी जो विधवा है। उसका बेटा कार चालक और किशोर (25) मंदामर्री मंडल के आबदाम गांव में रहता था। किशोर को शराब पीने के आदी हो गया। वह हमेशा मां को शराब पीने के लिए पैसे मांगता और प्रताड़ित करता था। बेटे की प्रताड़ना से तंग लक्ष्मी ने बेटे की हत्या करने की ठान ली। उसने किशोर की हत्या करने करने के लिए अपने एक रिश्तेदार रघुवरन को 50 हजार सुपारी दी। इसके लिए 10 हजार नगद भी दिये। काम होने के बाद बाकी रकम देने का आश्वासन दिया। पुलिस की पूछताछ में लक्ष्मी ने बताया कि किशोर शराब पीने के लिए हमेशा पैसों की मांग करते हुए प्रताड़ित कर रहा था। बेटे की प्रताड़ना से तंग आकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई। इसी योजना के अंतर्गत ही उसने रघुवरन को सुपारी दी। इसी क्रम में रघुवरन ने पुलिस को बताया कि 18 सितंबर को भीमाराम मंडल के एक मंदिर के पास बिजली के तार से किशोर का गला दबा कर हत्या कर दी। बाद में शव को नजेरपल्ली गांव के बाहर झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने झाड़ियों में शव को संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया और जांच आरंभ की। पुलिस ने किशोर की मां लक्ष्मी के बर्ताव पर संदेह हुआ। पुलिस ने लक्ष्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने पर उसने बेटे की हत्या के लिए सुपारी देने की बात मान ली। पुलिस ने लक्ष्मी और रघुवरन को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। शराब है ही ऐसी चीज़ जो कई बार हंसते-खेलते परिवार की खुशियां तक छीन लेती है.