पिता ने तीन बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या की

 08 Oct 2020  1313

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक बाप अपने बच्चों के लिए दुनिया की हर समस्या का सामना करता है ताकि उसके बच्चों के चेहरों पर मुस्कराहट हो, मगर पंजाब के बठिंडा जिले में 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों की कथित रूप से हत्या के बाद खुद भी जान दे दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बठिंडा के पुलिस उपाधीक्षक जसबीर सिंह ने कहा कि हमीरगढ़ के निवासी बेअंत सिंह की पत्नी की दो महीने पहले कैंसर के चलते मौत हो गई थी, जिसे लेकर वह निराश था। वह मोटर चालित रिक्शा से सामान की ढुलाई कर आजीविका कमाता था। पुलिस के अनुसार पहले उसने अपने तीन बच्चों प्रभजोत सिंह (7), अर्शदीप कौर (3) और खुशी (1) की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि दो छोटे बच्चों के शव वहां खड़े एक पलंग से लटके मिले जबकि प्रभजोत का शव पंखे से लटका था। पुलिस ने कहा कि मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। दरअसल, ये दर्दनाक वारदात बठिंडा जिले के हमीरगढ़ गांव से गुरुवार सुबह सामने आई है, जहां बेअंत सिंह नाम के युवक ने अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। इस घटना के पीछे सामने आया है कि युवक अपनी पत्नी की मौत के बाद से दुखी चल रहा था। जिसके चलते उसने इतना भयानक कदम उठाने पर मजबूर हो गया। युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिका है कि वह अपनी पत्नी के बिना नहीं रह सकता। उसकी मौत के बाद मेरा जीना मुश्किल हो गया है और अब उसी के पास जा रहा हूं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। एसएचओ अमृतपाल सिंह ने बताया कि कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस मृतक बेअंत सिंह पर बच्चों की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर रही है। साथ पता लगाने की कोशिक कर रही है कि उसने दुखी होकर यह कदम उठाया है या किसी से परेशान होकर। सभी रिश्तेदार-परिवार और आसपास के लोगों से हमारी पूछताछ जारी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल देखने को मिल रहा है.