फेसबुक पर दोस्ती कर घर में लगाई सेंध

 16 Oct 2020  522

संवाददाता/in24 न्यूज़।
आज का दौर सोशल नेटवर्किंग का है. एक महिला को फेसबुक पर दोस्ती महंगी पड़ गई। दोस्त बना व्यक्ति फेसबुक की दोस्त महिला के घर में सेंध लगाकर घर में मौजूद तीन लाख रुपये और सोने-चांदी के गहने ले उड़ा। यह घटना कृष्णा जिले में घटी। बताया गया कि फेसबुक पर महिला का परिचय एक व्यक्ति से हुआ। उसने महिला के घर में चोरी घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे पकड़कर सलाखों के पीछे कर दिया। नूजिवीडू के डीसीपी श्रीनिवासुलु ने बताया कि नूजिवीडू मंडल के दिगावल्ली गांव की अल्लु वसंता नामक महिला का खम्मम जिले के मधिरा के कर्नाटी प्रवीण रेड्डी के साथ फेसबुक पर परिचय हुआ। इस क्रम में प्रवीण रेड्डी वसंता के घर आता-जाता रहा। एक दिन प्रवीण रेड्डी वसंता के घर आया। उस दिन पर घर में नहीं थी। उसने घर में मौजूद लगभग तीन लाख रुपये और सोने-चांदी के उड़ा लिये। घर में से नकदी गायब होने पर वसंता ने पुलिस थाने में शिकायत की। नूजीविडू ग्रामीण पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। प्रवीण रेड्डी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने गुनाह कबूला। पुलिस ने प्रवीण के पास से गहने बरामद किये। आरोपी को रिमांड पर भेज दिया गया। इससे पहले भी फेसबुक के जरिये लोगों ने दोस्ती कर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया है.