बिहार में शराब के 20 भट्ठी ध्वस्त

 21 Oct 2020  496

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शराबबंदी के बावजूद बिहार में अक्सर शराब पकड़ने की  घटना सामने आती रही है. अब लखीसराय जिले में शराबबंदी कानून औंधे मुंह गिरा प्रतीत हो रहा है। चार साल बाद भी हालत ऐसी है कि कई ईलाकों में अब भी शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की स्थानीय टीम द्वारा प्रायः कार्यवाई का दौर भी जारी है। बावजूद इसके धंधेबाज है कि चोरी-छिपे व्यापक स्तर पर अपना धंधा जारी रखे हुए है। बुधवार को निरीक्षक उत्पाद प्रकाश कुमार के नेतृत्व में गंगटा गांव में छापेमारी की गई। हालांकि भनक पाकर धंधेबाज मौके पर से फरार होने में कामयाब रहे। जबकि आठ जलती हुई भट्टी के अलावा कुल 20 शराब भट्ठी छापामारी के दौरान टीम ने ध्वस्त कर दिया है। इस क्रम में उत्पाद की पुलिस टीम 60 लीटर महुआ चुलाई शराब जब्त करने में सफल रही। वहीं लगभग 400 किलोग्राम जावा महुआ मौके पर से निकालने के दौरान विनष्ट भी हो गया। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि धंधेबाजों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सूचना प्राप्त कर नामजद मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्यवाई की जाएगी। बता दें कि जल्द ही बिहार में चुनाव होने वाले हैं इसलिए अवैत शराब पर लगाम लगाने में प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.