एक ही परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत

 21 Oct 2020  562

संवाददाता/in24 न्यूज़.
यूपी के ललितपुर में एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। बच्चों की मौत बारिश का पानी इक्कठा करने के लिए बनाए गए तालाब में डूबने से हुई गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया। घटना ललितपुर जिले के पूराकलां थाना क्षेत्र के ग्राम झावर के मजरा मातेरा की है। इसी गांव के रहने वाले  सगे भाई संतोष और मुकुंदी प्रजापति खेती किसानी करते हैं। मंगलवार को संतोष के बेटे अरविंद (8) व नरेंद्र (7) और मुकुन्दी के बेटे रविन्द्र (14) व बृजेंद्र (12) शाम को खेलते-खेलते गांव के बाहर तालाब के पास चले गए थे। चारों बच्चे काफी देर बाद घर वापस नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। गांव में इधर-उधर तलाश के बावजूद उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। इस बीच कुछ लोग तालाब के पास गए तो वहां चारों बच्चों की चप्पलें और कपड़े बाहर रखे मिले। आनन-फानन कुछ ग्रामीण तालाब में उतरे और चारों बच्चों को पानी से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही परिजन भी वहां पहुंच गए। माता-पिता का विलाप देखकर सभी की आँखें भी नम हो गईं। जानकारी मिलते ही एडीएम व सीओ सदर भी पहुंच गए। हालांकि, बच्चों के परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि उनका गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बहरहाल ललितपुर के एसपी एमएम बेग ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चारों बच्चों के निधन पर दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन से शोक संतप्त परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए कहा है। यह घटना मंगलवार की शाम को सामने आई, जब कुछ लोगों ने बच्चों को एक चेक डैम के पास पानी से भरे गड्ढे में पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बचाव अभियान चलाया और बच्चों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.