सुप्रीम कोर्ट ने लगाया स्वामी ओम पर पांच लाख का दंड

 29 Oct 2020  518

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

हमेशा विवादों में रहनेवाले स्वामी ओम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने दस लाख के जुर्माने को घटाकर पांच लाख कर दिया है। इतना ही नहीं कोर्ट ने आठ हफ्ते के भीतर जुर्माने की रकम भर कर रिपोर्ट जमा कराने को भी कहा है। दरअसल अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले स्वामी ओम ने साल 2017 में जस्टिस दीपक मिश्रा को चीफ जस्टिस बनाए जाने के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। इस मामले में कोर्ट ने स्वामी ओम पर दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। लेकिन स्वामी ओम की तरफ से अब तक जुर्माना नहीं भरा गया है। स्वामी ओम ने जस्टिस दीपक मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का 45वां चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने के फैसले का विरोध किया था। इतना ही नहीं स्वामी ओम ने इस फैसले के विरोध में कोर्ट में चुनौती याचिका दायर कर दी थी। जिसके बाद कोर्ट ने स्वामी ओम की इस याचिका को सिरे से खारिज कर दिया, साथ ही इसे एक ओछी हरकत करार देते हुए उन पर 10 लाख का आर्थिक जुर्माना भी लगाया था। स्वामी ओम बिग बॉस के सीजन 10 में नजर आए थे। वैसे स्वामी ओम शो पर आने से पहले ही काफी सुर्खियों में थे। वे दावा करते थे कि वे भविष्य देख सकते हैं। स्वामी ओम ने बिग बॉस के घर में ऐसी हरकत की थी जिस वजह से पूरा देश हैरान रह गया था। खुद को बाबा कहने वाले स्वामी ओम ने शो में एक टास्क के दौरान बानी जे और रोहन पर अपना यूरिन फेंका था। इसके अलावा उस सीजन में ऐसे कई मौके आए थे जब स्वामी ओम ने महिलाओं के खिलाफ घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया था। बहरहाल, अब स्वामी अगर सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानते हैं तो ठीक वर्ण उनके खिला कार्रवाई होना तय है.