ऑनलाइन जुए में हारने पर युवक ने की आत्महत्या

 27 Nov 2020  913

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज के दौर में ऑनलाइन जुआ का खेल जबरदस्त तरीके से खेला जा रहा है.  ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हारने से परेशान एकत युवक ने आत्महत्या कर ली। एलबी नगर निवासी जगदीश ऑनलाइन गेम खेलकर लाखों रुपए गंवा दिए और लिया गया कर्ज चुकाना का रास्ता नहीं दिखने पर उसने शुक्रवार को अपनी जान दे दी। कुछ ही दिन पहले जगदीश द्वारा लोगों से लिया गया लगभग 16 लाख रुपये का कर्ज उसके पिता ने चुका दिया था। कर्ज पूरा चुकाने से पहले ही जगदीश ने फिर से ऑनलाइन गेम खेलकर और ज्यादा कर्ज में डूब गया। इसी क्रम में उसने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया है, जिसमें उसने उसकी आत्महत्या के कारण बताए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि  कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाने के कारण ज्यादातर मुख्य रूप से युवक ऑनलाइन गेम के आदी बन चुके हैं। इन ऑनलाइन गेमों में जीम की उम्मीद लिए लाखों रुपए हारकर कर्ज में डूब  जाने से आत्महत्या का रास्ता अपना रहे हैं। इसके बावजूद ऑनलाइन जुए का खेल धड़ल्ले से जारी है.