चार शादी और छह महिलाओं के साथ लिव इन में रह रहे पति के खिलाफ पत्नी ने की शिकायत

 03 Dec 2020  453

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
शादी के ब्याह हर पत्नी अपने पति के अनुसार रहती है और उसकी इज़्ज़त करती है. मगर एक शादीशुदा महिला ने साइबर क्राइम पुलिस में चार विवाह करने के बाद छह अन्य महिलाओं के साथ लिव इन में रह रहे पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला हिमबिंदु ने बताया कि उसने मेट्रिमोनी वेबसाइट के माध्यम से 2018 में मियापुर में एचएमटी गोल्डन पैलेस निवासी वेंकटबालकृष्ण पवन कुमार के साथ शादी की थी। हिमबिंदु ने आगे बताया कि दहेज के रूप में 28 लाख रुपये और शादी के खर्च के लिए 10 लाख रुपये दिये थे। शादी के बाद पवन कुमार ने उसे दुबई ले गया और यातनाएं देने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पवन ने पहले ही तीन अन्य महिलाओं से शादी कर ली थी। उसके पति ने खुद बताया था कि पहली पत्नी और दूसरी पत्नी को छोड़ दिया है। एक दिन उसने तीसरी पत्नी से सीधे उससे मिलवाया। साथ ही बताया कि वही उसकी असली पत्नी है। इसी बीच एक दिन उसने लोहे की रॉड से मारने की कोशिश की और इसके बाद भी कई बार हत्या करने का प्रयास भी किया। पीड़िता ने बताया कि एक साल पहले उसने पुलिस स्टेशन में पवन के खिलाफ मामला दर्ज किया था, तब से न्याय के लिए पुलिस स्टेशन और अदालतों की चक्कर काट रही है। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले पवन ने उसका फोन नंबर और मेल आईडी भी हैक किया है। उसने पति पवन कुमार को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने और दहेज तथा शादी के खर्च कुल 38 लाख रुपये की दिलवाने की मांग की है। पुलिस जांच में जुट गई है.