सर्राफा व्यवसायी निकला लूट का मास्टरमाइंड

 13 Dec 2020  460

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/दरभंगा

   बिहार में बढ़ते अपराध पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी है. इसी कड़ी में बिहार के दरभंगा जिले में स्थित एक ज्वेलरी शॉप पर हुई लूट की बड़ी वारदात पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी थी जिसमें शातिर बदमाशों ने लगभग 14 किलो सोना समेत बड़े पैमाने पर नकदी लूट ली थी. 6 हथियार बंद बदमाशों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया और फायरिंग करते हुए बड़े आराम से मौके से निकल गए. बिहार की दरभंगा पुलिस ने कथित बदमाशों तक पहुंचने में दिन रात एक कर दिया और आखिरकार मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई जिसमें पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. और आखिरकार बिहार के दरभंगा में ज्वैलर्स की दुकान से पांच करोड़ के सोना लूट मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है, घटना के चौथे दिन पुलिस ने दिनदहाड़े हुई ज्वेलरी शॉप में हुए इस लूटकांड में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इसमें वह लाइनर भी शामिल है जिसकी मदद से इस कांड को अंजाम दिया गया था. मुख्य आरोपी दरभंगा का ही सोना कारोबारी निकला. वहीं अभी भी पुलिस मधुबनी जिले के जयनगर में बाकी बचे अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

 

            दरभंगा के एसएसपी बाबू राम के अनुसार आभूषण के कारोबारी ने लाइनर की भूमिका निभाई थी, उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है उसके बताए ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. मधुबनी के अतिरिक्त हाजीपुर में भी छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने मुख्य अपराधी के रिश्तेदार को भी लूूूट के इस माामले में गिरफ्तार  किया है, अपराधियों ने रिश्तेदार के यहां रुक कर लूूूट का प्लान बनाया था. आपको बता देें कि दरभंगा शहर के बड़ा बाजार के बड़े व्यवसायी सुनील लाठ के प्रतिष्ठान में लूट की ये वारदात 9 दिसंबर को दिनदहाड़े हुई थी, इसमें 14 किलोग्राम सोना और कुछ कैश भी लूटा गया था. 6 हथियारबंद अपराधी करोड़ों रुपये का सोना लूट ले गए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी सड़क पर फायरिंग करते हुए आराम से चलते बने थे. वारदात भाजपा के नगर विधायक संजय सरावगी के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर हुई थी. लूट की इस बड़ी अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने के बाद बिहार पुलिस ने अपने ऊपर लग रहे बदनामी के दाग को धो दिया और मामले की जांच अभी भी जारी है.