खुद की हत्या की रची साजिश, मौत के बाद पुलिस का बड़ा खुलासा

 15 Dec 2020  2638

संजय मिश्रा/in24 न्यूज़/ठाणे     

 

   कर्ज से निजात पाने और बिमा की रकम हासिल करने के लिए एक शख्स ने अपने ही चचेरे भाई से अपनी हत्या करवा दी. नवी मुंबई के उरन की यह घटना है. दरअसल दो दिन पहले उरन के दिघोड़े रानसई मार्ग पर एक व्यक्ति की लाश पाए जाने की सूचना उरन पुलिस को मिली थी. मृतक व्यक्ति की पहचान सुरेश भोईर के रूप में हुई. 52 वर्षीय सुरेश भोईर की गुमशुदगी की शिकायत उनकी पत्नी ने 6 दिसंबर को ही वाशी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. पुलिस की यदि माने तो उनके द्वारा की गयी जांच में जो सच्चाई सामने आयी है वो हैरान कर देनेवाली है. पुलिस के मुताबिक 52 वर्षीय सुरेश भोईर की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही 29 वर्षीय चचेरे भाई अनिरुद्ध उर्फ कुलदीप भोईर ने की थी, जिसमे उसका 19 वर्षीय साथी अनिल रायपुरे भी शामिल था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

      बताया जा रहा है कि सुरेश भोईर कर्ज के बोझ तले इस कदर दब गया था कि उसकी परेशानी ज्यादा बढ़ गयी थी. और कर्ज की रकम नहीं अदा करने के चलते उसने एक योजना बनाई. चूंकि सुरेश का 25 करोड़ रुपये का बीमा था जिसकी रकम उसकी मौत के बाद उसके परिवारवालों की मिलनी थी इसलिए उसने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर खुद की हत्या की योजना बना डाली. सुरेश फायनांस का काम करता था, वो 6 दिसंबर से ही अपने घर से गायब था जिसकी गुमशुदगी की शिकायत सुरेश की पत्नी ने वाशी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. वाशी पुलिस, लगातार सुरेश की खोजबीन में लगी थी. इसी बीच दिघोड़े रानसई मार्ग पर उरन पुलिस को सुरेश भोईर की कार बरामद हुई जब पुलिस ने कार के आसपास देखा तो वहां सुरेश भोई का शव पुलिस को खून से सनी अवस्था में मिली. पुलिस ने पाया कि किसी धारदार हथियार से सुरेश की गला चीरकर हत्या की है. पुलिस ने जब बारीकी से जांच की तो पता चला कि सुरेश के साथ आखिरी बार उसके चचेरे भाई कुलदीप भोईर और उसके साथी अनिल रायपुरे को देखा गया था. पुलिस ने कुलदीप से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई किसी तोते की भांति बोलना शुरू कर दिया. कुलदीप द्वारा पूछताछ में जो सच्चाई निकल कर सामने आयी उससे पुलिस भी हैरान रह गयी. कुलदीप ने पुलिस को बताया कि इस हत्याकांड की साजिश मृतक सुरेश भोईर ने खुद रची थी. सुरेश ने अपनी मौत से पहले अपने चचेरे भाई को बताया था कि उसकी मौत के बाद उसे बीमा के 25 करोड़ रुपये मिलेंगे जिससे उसके परिवार वाले उसके द्वारा ली गयी कर्ज की रकम बड़ी आसानी से चुका देंगे. इसलिए उसने अपनी हत्या करवाने के लिए किसी तरह अपने चचेरे भाई को राजी करा लिया और योजना बद्ध तरीके से कुलदीप ने अपने साथी अनिल के साथ मिलकर अपने भाई सुरेश भोईर की धारदार हथियार से गला चीरकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को सुरेश भोईर की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया. इस सनसनीखेज हत्याकांड की सच्चाई सामने आने के बाद नवी मुंबई में हड़कंप मच गया है.