ट्विटर किलर को अदालत ने सुनाई मौत की सजा

 15 Dec 2020  563

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अपराध कैसा भी हो पकड़े जाने पर अपराधी को बख्शा नहीं जाता. मंगलवार को जापान के एक कोर्ट ने टाकाहिरो शिरैशी नामक शख्स को मौत की सजा सुनाई। यह शख्स अब तक 9 लोगों की हत्याकर चुका है और ट्विटर किलर नाम से मशहूर है। जापान का ये शख्स पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। टाकाहिरो नामक आरोपी ने जिन लोगों की हत्या की वह उनसे ऑनलाइन मिला था और बाद  में टाकाहिरो ने उनकी हत्या कर दी। टाकाहिरो ने जिन लोगों की हत्या की उन सबकी  उम्र 15 से 26 वर्ष के बीच थी। टाकाहिरो ट्विटर पर उन लोगों से संपर्क करता था, जो अपनी जान देने की बात करते थे। वो उनसे संपर्क साधता और कहता कि वो उनकी योजना में मदद करेगा या फिर उनके साथ ही मर जाएगा। आरोपी ने जांच के दौरान सोशल मीडिया पर 9 लोगों से मिलने और बाद में उनकी हत्या करने की बात स्वीकार की है। आरोपी टाकाहिरो के वकील उसके लिए उम्रकैद की सजा मांग रहे थे। वकील का कहना था कि टाकाहिरो ने जिन लोगों की हत्या की है, उन्होंने पहले ही सोशल मीडिया पर आत्महत्या जैसी इच्छा जताई थी। वकील की इस दलीलों के बाद भी कोर्ट ने टाकाहिरो को मौत की सजा सुनाई। जज ने फैसला सुनाते हुए कहा कि किसी भी पीड़िता ने मारे जाने को लेकर स्वीकृति नहीं जताई थी। इसके साथ ही जज ने कहा कि 9 लोगों जान ले ली गई और उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ भी किया गया, ये बेहद चिंता की बात है। जापान के पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके के अनुसार कोर्ट में इस फैसले को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। केवल 16 लोगों के बैठने की जगह होने के वाबजूद कोर्ट में 435 लोग एकत्रित हुए थे। पिछले महीने सुनवाई के दौरान एक पीड़ित के पिता ने कोर्ट में कहा था कि वो टाकाहिरो को कभी माफ नहीं कर सकेंगे, भले ही वो मर क्यों न जाए। एनएचके के अनुसार उन्होंने कहा था कि आज भी मैं जब अपनी बेटी की उम्र के किसी महिला को देखता हूं तो उसे अपनी बेटी समझने लगता हूं। मेरा ये दर्द कभी नहीं जाएगा। बता दें कि जापान उन चुनिंदा कुछ विकसित देशों में एक है, जहां मृत्युदंड दिया जाता है। बता दें कि अब साइबर क्राइम करनेवालों पर भी नज़र रखी जाती है और उसके खिलाफ कार्रवाई की पूर्ण व्यवस्था होती है.