तेंदुए की खाल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 16 Dec 2020  1806

संजय मिश्रा/in24न्यूज़/पनवेल

        नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने मोरबी जंगल में जाल बिछाकर दो आरोपियों को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया है. नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर विपिन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. दरअसल पनवेल तहसील के अंतर्गत आने वाले मोरबी जंगल में कुछ लोग तेंदुए की खाल और कई सामग्रियां बेचने की तैयारी में हैं, ऐसी जानकारी पनवेल के मध्यवर्ती क्राइम ब्रांच में कार्यरत पुलिस नाईक सचिन टिके को मिली थी.  सचिन ने अपने आला अधिकारी को इस खबर से अवगत करवाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्यवर्ती क्राइम ब्रांच के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर एन.बी कोल्हटकर ने तत्काल एक टीम गठित की, जो मोरबी बांध के करीब स्थित भल्याची वाड़ी से होते हुए पैदल ही लगभग 2 किलोमीटर के अंतराल पर स्थित डोंगर के पास पहुंची, जहां के एक झोपड़ी में दो आरोपियों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी. योजनाबद्ध तरीके से पुलिस ने उक्त झोपड़े में धावा बोला और मौके से दो आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया. गिरफ्तार आरोपियों में से एक का नाम गणपत पालकू लोभी बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 26 साल के आसपास है तो दूसरा आरोपी गणपत राघव वाघ जिसकी उम्र 55 साल के आसपास है. 

                     दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने उनके पास से तेंदुए की खाल बरामद की. क्राइम ब्रांच की टीम ने इसकी तत्काल सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. पुलिस द्वारा मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने उक्त खाल का निरीक्षण किया. उक्त खाल तेंदुए का होने का पता चलते ही पुलिस में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ में पुलिस को यह पता चला डेढ़ महीने पहले जंगल में एक तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा था, जिसे दोनों आरोपी उठाकर झोपड़ी के पास ले गए और उसे रस्सी से बांधकर एक पेड़ से उल्टा लटका दिया. दोनों आरोपियों ने धारदार चाकू से तेंदुए की खाल को उसके शरीर से अलग कर दिया. पनवेल तालुका पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48(ए) 49(बी) और 51 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है पुलिस ने उस धारदार चाकू को भी बरामद कर लिया है जिससे मृत तेंदुए की खाल को निकाला गया था फिलहाल तेंदुए की खाल के अलावा उसका नाखून, जबड़ा और अन्य चीजों के अवशेषों की जांच जारी है.