करीम लाला की तलाश में एनसीबी

 03 Jan 2021  1305
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
            सरकार और प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद आर्थिक राजधानी मुंबई में ड्रग्स की खरीद-फरोख्त अपनी चरम पर है. जहां एक तरफ केंद्रीय एजेंसियां ड्रग्स माफियाओं के पीछे पड़ी हैं, तो वहीं मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल भी अलग-अलग ठिकानों पर आए दिन छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में ड्रग्स के एक ऐसे सौदागर का नाम सामने आया है जो ड्रग्स की तस्करी में रीढ़ की हड्डी बताया जा रहा है. उसका नाम है अनवर लाला उर्फ़ करीम लाला ! यह आरोपी न सिर्फ तस्करों के माध्यम से मुंबई में ड्रग्स की सप्लाई करता है, बल्कि धंधे में वेश्यावृत्ति का भी इस्तेमाल करता है. फिलहाल जांच एजेंसियां बड़ी शिद्दत से इसकी तलाश में जुटी हुई है. मुंबई में ड्रग्स सप्लायरों के लिस्ट में इसका नाम सबसे ऊपर है. एनसीबी के अनुसार अनवर लाला 90 के दशक के कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से प्रभावित है. काले धंधे में अपनी दहशत कायम करने के लिए उसने अपना नाम अंडरवर्ल्ड डॉन के नाम पर रख लिया. करीम लाला के बारे में बताया जा रहा है कि मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में करीम लाला एमडी ड्रग्स की सप्लाई करता है और अपने आपको अंडरवर्ल्ड से कम नहीं समझता. एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे की टीम ने उपनगर के वर्सोवा, लोखंडवाला, कुर्ला, डोंबीवली और वाशी इलाके में छापेमारी कर लगभग 100 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ 4 लोगों को पकड़ा है. छापेमारी के दौरान एनसीबी के सामने एक ऐसा नाम आया जो ड्रग्स माफियाओं की लिस्ट में सबसे शीर्ष पर है और वो नाम है करीम लाला का, जिसका नेटवर्क काफी बड़ा माना जाता है. उसके मातहत कम से कम 60 से 70 छोटे और बड़े ड्रग तस्कर हैं. ये तस्कर उसके एक इशारे पर ड्रग्स की सप्लाई मुंबई और आसपास के इलाकों में करते हैं. उसके लिए सबसे सबसे महत्वपूर्ण इलाका मुंबई उपनगर है, जहां बॉलीवुड के कलाकार और बड़े नामी गिरामी लोग रहते हैं. करीम लाला संगठित होकर ड्रग्स की तस्करी करता है. अपने पेशे में उसे काफी ईमानदार माना जाता है. करीम लाला पिछले 6 सालों से एमडी की सप्लाई मुंबई और आसपास के इलाकों में कर रहा है. उसके पास कुछ वेश्याएं हैं जो जिस्म बेचने के साथ-साथ ड्रग्स की तस्करी में उसका साथ देती हैं. कथित वेश्याएं टैक्सी और ऑटो रिक्शा जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल ड्रग्स को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का काम करती हैं. एनसीबी का मानना है कि महिलाओं पर लोगों का शक कम होता है, जिसकी वजह से ड्रग्स की सप्लाई का काम आसानी से हो जाता है.
         
                   एनसीबी का कहना है कि ड्रग्स तस्करी के काले कारोबार से जुड़े हर शख्स का एक फ्रंट फुट होता है, जिसकी आड़ में वो ड्रग्स की सप्लाई करता है. करीम लाला पेशे से कपडा व्यापारी है और उसकी आड़ में मुंबई के कुर्ला इलाके से वो अपने गैंग का संचालन करता है. जानकारी के अनुसार मुंबई के बांद्रा लिंक रोड इलाके में स्थित एक मॉल में उसका एक ऑफिस भी है. करीम लाला को पकड़ने के लिए एनसीबी ने उसके घर और ऑफिस में छापेमारी की लेकिन दिमाग से शातिर करीम लाला एनसीबी की आँखों में धूल झोंकने में कामयाब रहा. मुंबई पुलिस को शक है कि करीम लाला न सिर्फ मुंबई में बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में ड्रग्स की सप्लाई करता है और उसके गुर्गे हर जगह सक्रिय हैं और अब वो एनसीबी की आँखों की किरकिरी बन चुका है, जिसे पकड़ना अब एनसीबी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है.