ज़हरीली शराब ने ली पांच की जान

 08 Jan 2021  866

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
शराब ज़िंदगी को खराब तो करती ही है, कई बार शराब जान लेने की वजह तक बन जाती है. एक बार फिर यूपी में जहरीली शराब ने कई घरों में अंधेरा कर दिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गीत गढ़ी गांव की है। घटनास्थल पर  पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं। बुलंदशहर के एसएसपी ने सिकंदराबाद के कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी और दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। बुलंदशहर के एसएसपी की मानें तो अवैध तरीके से शराब बनाने की जानकारी कोतवाली प्रभारी और चौकी इंचार्ज को होनी चाहिए थी। मामले को लेकर सिकंदराबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीक्षित कुमार त्यागी, इलाके के चौकी प्रभारी व दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी के मुताबिक़ मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है। शराब माफिया कुलदीप का नाम प्रकाश में आया है। आबकारी विभाग की लापरवाही और कुलदीप की तलाश में पुलिस प्रशासन जुटी है। बता दें कि आज भी देश के अनेक हिस्सों से ज़हरीली शराब पीने से मरनेवालों की खबरें आती रहती हैं.