पुलिस से भागनेवाले चोर को पब्लिक ने धोया
13 Jan 2021
282

संवाददाता/in24 न्यूज़.
चोर कितना भी शातिर क्यों न हो, क़ानून की पकड़ से नहीं बच सकता. हैदराबाद के बेगम बाजार पुलिस थाना क्षेत्र में लोगों ने चोर की पिटाई की। यह घटना हैदराबाद में गांधी भवन के निकट पटेल नगर में घटी। पिटाई के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया कि पटेल नगर में पुलिस वाहनों की तलाशी ले रही थी। इस बीच एक युवक मोटरसाइकिल के साथ फरार होने के प्रयास कर रहा था। इस बीच पुलिस ने उसे धर दबोचा। इसके बावजूद वह पुलिस को भी चकमा देकर भाग रहा था। तभी लोगों ने उसका पीछा किया और पकड़ कर पिटाई की। बता दें कि वह युवक चेन स्नैचर होने के साथ मोटरसाइकिल पर फरार होने का प्रयास कर रहा था। पुलिस की हिरासत से वह फिल्मी स्टाइल में चकमा देकर भाग रहा था। पटेल नगर बस्ती के लोगों ने उसे पकड़ कर पिटाई की और पुलिस के हवाले किया। मतलब साफ़ है जैसी करनी वैसी भरनी।