अवैध शराब की 2103 बोतलें की गईं सीज

 16 Jan 2021  951

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शराब अगर अवैध हो तो पूरे समाज के लिए जानलेवा बन जाती है. मगर समय रहते अगर उसपर काबू पा लिया जाए तो एक बड़ा हादसा होने से बच जाता है. इसी कड़ी में कुर्नूल में विशेष प्रवर्तन ब्यूरो पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। अलग अलग ब्रांड की शराब की यह खेप अवैध रूप से तेलंगाना से आंध्र प्रदेश में लाई जा रही थी। पुलिस ने मौके से अवैध शराब की 2103 बोतलें सीज की हैं। शराब की बोतलों के अलावा पुलिस ने 4189 गुटका के पैकेट, 149 लीटर देशी शराब और 5 वाहनों को जब्त किया है। अवैध शराब के कारोबार में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शराब और गुटखा के अलावा, पुलिस ने रेत के कारोबार पर भी छापे मारे हैं। छापे के दौरान 20 टन रेत और 2 वाहन जब्त किए गए। अवैध व्यापार के संबंध में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 2 मामले दर्ज किए गए। एसईबी के सर्कल इंस्पेक्टर लक्ष्मी दुर्गया ने कहा है कि एसपी फक्केरप्पा कागिनेली और एडिशनल एसपी गौथामी साली के आदेशों का पालन करते हुए पंचलिंगाला चेक पोस्ट (आंध्र-तेलंगाना) में वाहनों की जांच तेज कर दी गई है। चेकिंग के दौरान गैर-शुल्क वाली शराब बड़ी मात्रा में पकड़ी गई। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार के निर्धारित मानदंडों के अनुसार गैर-शुल्क वाली शराब को राज्य में ले जाना अपराध है। साथ ही सर्कल इंस्पेक्टर ने लोगों से शराब, रेत, गुटखा और अन्य नकली उत्पादों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के प्रयासों में पुलिस का समर्थन करने का आग्रह किया। सर्कल इंस्पेक्टर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति  इस बारे में सूचना देना चाहे तो उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। पुलिस के इस अभियान से जाहिर है अगर सूचना देनेवाले जुड़ जाएं तो पुलिस को भी बेहद सहूलियत होगी.