भोसरी पुलिस ने 24 पिस्तौल पकड़े

 27 Jan 2021  549

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश हर अपराधी करता है, मगर कई बार क़ानून के हाथ उस तक पहुंच जाते हैं. पिंपरी चिंचवड शहर के भोसरी पुलिस थाने की पुलिस बडी कार्रवाई करते हुए दूसरे राज्यों से पिस्टल लाकर शहर और आसपास के परिसर में बेचने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया। 12 शातिर बदमाशों को पकड़कर उनके पास से 24 पिस्टल, 38 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरोह का कनेक्शन मध्यप्रदेश, यूपी और पुणे के येरवडा जेल से जुडा है। ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने दी। इस अवसर पर अप्पर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपआयुक्त (अपराध) सुधीर हिरेमठ समेत भोसरी पुलिस की टीम उपस्थित थे। आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने बताया कि बबलूसिंग उर्फ रॉनी अत्तरसिंग बरनाला (मध्यप्रदेश), कालू उर्फ सुशील मांगीलाल पावरा (मध्यप्रदेश), रुपेश उर्फ संतोष सुरेश पाटील (धुले), उमेश अरूण रायरीकर (बहुली, हवेली), बंटी उर्फ अक्षय राजू शेलके (मुंडवा), धीरज अनिल ढगारे (हडपसर), दत्ता उर्फ महाराज सोनबा मरगले (पेरणे फाटा,दौड), मॅण्टि संजय बोथ उर्फ वाल्मिकी (पिंपरी), यश उर्फ बबलू मारुती दिसले (बोपखेल),अमित बालासाहेब दगडे (बावधन), राहुल गुलाब वाल्हेकर (भोर) और संदीप आनंता भुंडे (बावधन) नामक शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। भोसरी पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी उस समय पुलिस कर्मचारी गणेश सावंत और सुमित देवकर को एक अपराधी की जानकारी मिली। रुपेश पाटिल को पकड़ा तो उसके पास से 4 पिस्टल के साथ 4 कारतूस मिला। पूछताछ के बाद कुछ और चौंकाने वाली जानकारी मिली जिसका तार मध्यप्रदेश, यूपी और पुणे के येरवडा जेल से जुडा था। सहायक निरीक्षक सिद्धेश्वर कैलासे और उनका एक दल मध्यप्रदेश गया। एक जंगल से पिस्टल बेचने का मुख्य डीलर रॉनी को कब्जे में लिया गया। भोसरी पुलिस ने अलग अलग ठिकानों पर कार्रवाई करके 12 लाख कीमत की 24 पिस्टल और 38 जिंदा कारतूस को जब्त की। मुलशी पॅटर्न से अपराध करने वाले उमेश रायकर,राहुल वाल्हेकर,धीरज ढगारे को गिरफ्तार किया। येरवडा जेल में बंद अपराधी से संपर्क करके यूपी में तैयार हो रही पिस्टल जलगांव के रास्ते पुणे, पिंपरी चिंचवड शहर में बेची जाती थी। ऐसे में समझा जा सकता है कि उनके इरादे कैसे थे, ये तो अच्छा हुआ कि उन्हें दबोच लिया गया.