नाबालिग मानसिक रोगी ने मानसिक रूप से बीमार महिला को बिल्डिंग से फेंका

 01 Mar 2021  1896

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मानसिक रोगी कब क्या कर बैठे कहा नहीं जा सकता! पुणे के कोथरुड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मानसिक रोग से ग्रसित एक 14 वर्षीय नाबालिग ने एक मानसिक रूप से बीमार और दिव्यांग 33 वर्षीय महिला को बिल्डिंग से फेंक दिया। यह घटना कोथरुड के भुसारी कालोनी में बाहुविकलांग प्रष्ठिान के भवन की है। कोथरुड़ पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान ममता मोहन डोंगरे (33) के रूप में की गई है। पुलिस ने मानसिक रूप से बीमार चल रही नाबालिग के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उपनिरीक्षक अमोल घोडके ने कहा कि नाबालिग महिला को धक्का दे रहा है, ऐसा वीडियो मिला है। पहले दुर्घटना का केस दर्ज था अब हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। मृतक महिला पिछले 20 साल से एनजीओ में रह रही थी। उसके परिवार के लोग बारामती में रहते हैं। घोडके ने आगे बताया कि मृतक 90 प्रतिशत से ज्यादा मानसिक रूप से बीमार थी। आरोपी नाबालिग पिछले महीने ही मुंबई से आई थी। उसके माता पिता भी मुंबई में ही रहते हैं। वे हर सप्ताह अपनी बेटी से मिलने पुणे आते थे। बता दें कि इस घटना के बाद हर कोई अचंभित है।