सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची मुख्तार अंसारी की बीवी

 06 Apr 2021  656

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बीवी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. बता दें कि मुख्तार को पंजाब से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में आज ले या जाएगा। उत्तर प्रदेश के रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्तार अंसारी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और उसकी सुरक्षा की मांग को लेकर याचिका लगाई है। गौरतलब है कि यूपी का बाहुबली डॉन और पांच बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी को लाने के लिए यूपी पुलिस रोपड़ पहुंच चुकी है। मुख्तार अंसारी की कस्टडी यूपी पुलिस को मिलने की औपचारिकताएं शुरू हो गई हैं। रोपड़ से उसे यूपी के बांदा जेल लाने के लिए यूपी पुलिस का बड़ा जत्था पहुंचा है। 8 अप्रैल से पहले पंजाब पुलिस को मुख्तार को यूपी पुलिस के हवाले करना है। फिलहाल, यूपी से आई पुलिस टीम को रोपड़ की पुलिस लाइन में ठहराया गया है। उम्मीद कि आज किसी भी वक्त मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस के हवाले किया जा सकता है। सुबह से ही रोपड़ जेल में हलचल बढ़ गई है। रोपड़ जेल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा यूपी पुलिस की ओर से औपचारिकताएं पूरी करने का काम शुरू हो गया है। वहीं मुख्तार अंसारी की बीवी ने वकील के जरिए कोर्ट से कहा कि उनके पति को पंजाब के रोपड़ से यूपी के बांदा लाते किसी अनहोनी का डर है। अंसारी की पत्नी ने विकास दुबे एनकाउंटर मामले का हवाला भी दिया। वकील ने उच्चतम न्यायालय की निगरानी में पंजाब से यूपी लाने की मांग की। गौरतलब है कि रोपड़ जेल के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। वहीं बांदा जेल प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। रोपड़ जेल में यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के बीच कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ ही देर में मुख्तार अंसारी को यूपी की बांदा जेल लाने की तैयारी है। बता दें कि यूपी की जेल में मुख्तार का इंतज़ार जारी है।