पश्चिम बंगाल में पहली बार वोट देने गए बीजेपी के कार्यकर्ता की हत्या

 10 Apr 2021  676

संवाददाता/in24 न्यूज़.
चौथे चरण के तहत आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच कूचबिहार में वोटिंग के दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी पर उसके कार्यकर्ता की हत्या का आरोप लगाया है. खबरों के मुताबिक़ कूच बिहार जिले के सीतलकुची स्थित बूथ संख्या 285 पर एक भाजपा कार्यकर्ता वोटिंग करने गया था. इस दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक भाजपा कार्यकर्ता का नाम आनंद बर्मन बताया जा रहा है. इस कार्यकर्ता की उम्र 18 साल बताई जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी का कार्यकर्ता आनंद बर्मन पोलिंग बूथ पर वोट देने गया था. इस दौरान जब वह कतार में खड़ा था तो उसी समय टीएमसी के कर्मियों ने कथित तौर पर उस पर बंदूक तथा बम से हमला किया. भाजपा ने आरोप लगाया कि इस हमले में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. इसके अलावा हुगली में बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के काफिले पर भी हमले की खबर सामने आ रही है. लॉकेट चटर्जी चुनाव आयोग से इस बाबत फोन पर शिकायत की है. उन्होंने चुनाव अधिकारी से बात करते हुए कहा कि हुगली के पोलिंग बूथ नंबर 6 पर स्थानीय लोगों ने उन पर हमला किया. इसके अलावा लॉकेट चटर्जी ने पत्रकारों पर भी हमले का आरोप लगाया. उन्होंने चुनाव आयोग से पोलिंग बूथ पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजे जाने की मांग की है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान लोग लंबी-लंबी लाइनें लगाकर वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि आज पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं की भिड़ंत भी हुई है.