आज जारी हो सकता है सीबीएसई की 10वीं का परिणाम

 02 Aug 2021  513

संवाददाता/in24 न्यूज़।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। बोर्ड पहले ही बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर चुका है और अब छात्रों को दसवीं के रिजल्ट का इंतजार है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज कह चुके हैं कि दसवीं का रिजल्ट इस हफ्ते जारी किया जा सकता है। उन्होंने बारहवीं के रिजल्ट जारी होने के दिन कहा था कि दसवीं के रिजल्ट पर आज से ही काम शुरू हो गया है और अगले हफ्ते तक रिजल्ट जारी करने की कोशिश रहेगी। बोर्ड की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर दसवीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस साल बोर्ड दसवीं कक्षा के लिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण बोर्ड ने इस साल दसवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन पद्धति के जरिए तैयार किया है। जो विद्यार्थी बोर्ड के दसवीं कक्षा के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे फिर से परीक्षा दे सकेंगे। विद्यार्थी उमंग एप और एसएमएस के जरिए भी दसवीं कक्षा का रिजल्ट देख सकेंगे। विद्यार्थियों को सबसे पहले अपना उमंग एप डाउनलोड करना होगा। छात्र गूगल प्ले स्टोर से उमंग एप डाउनलोड करें। इसके बाद वहां उपलब्ध ऑप्शन में सीबीएसई सिलेक्ट करें और उसके बाद अपना लॉग इन विवरण दर्ज करें। जैसे ही आप अपनी डिटेल डालेंगे तो आपका दसवीं का रिजल्ट खुल जाएगा। विद्यार्थी एसएमएस के जरिए भी अपना दसवीं का रिजल्ट मंगा सकते हैं।