हरियाणा में अब नहीं चलेंगी 15 साल पुरानी गाड़ियां

 22 Sep 2021  465

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अब हरियाणा से 15 साल पुराणी गाड़ियों पर प्रतिबंध लग गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ने वाले हरियाणा के 14 जिलों में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल इंजन वाहन अब नहीं दौड़ सकेंगे। इसके लिए हरियाणा पुलिस विशेष जागरूकता अभियान चलाएगी। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश नहीं मानने वालों के वाहन जब्त किए जाएंगे। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पुराने वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगाया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले हरियाणा के 14 जिलों में फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल में लागू होंगे। बता दें कि इस कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।